नागपुर में जुआ अड्‌डा चलाने वाले की दिन दहाड़े हत्या

मृतक का नाम बाल्या उर्फ किशोर बिनेकर है जो जुआ अड्‌डा चलाता था। जानकारी के अनुसार बाल्या अपनी कार से सीताबर्डी पुलिस स्टेशन अंतर्गत भोले बाबा पेट्रोल पंप के पास से गुजर रहा था तभी कुछ युवक दुपहिया वाहन से उतरे और बाल्या को जबर्दस्ती खींचकर कार से नीचे उतारे और कुल्हाड़ी से पहले वार किया फिर चाकू से गोद डाला। शाम के वक्त सरेराह हत्या की घटना से परिसर में दहशत का माहौल निर्माण हो गया है ।

सीताबर्डी पुलिस मामले की जांच कर रही है बताया जाता है कि बाल्या उर्फ ​​किशोर बिनेकर का गोलीबार चौक पर सावजी भोजनालय है वह शहर में एक जुआ अड्डा भी चलाता था।

Published
Categorized as Crime