ईद उल फित्र की नमाज के लिए दें इजाज़त। जमीयत ए उलमा की माँग।

जमीयत ए उलमा कामठी ने मा.तहसीलदार साहब कामठी और मा.मुख्याधिकारी साहब नगर परिषद कामठी को ज्ञापन सौंपा कर शराब दुकानो पर हो रहे उल्लंघन की शिकायत दर्ज करायी और ईद उल फित्र की नमाज अदा करने के लिए परवानगी मांगी है ।

शराब दुकानो पर सोशल डिस्टेंसींग का उल्लंघन हो रहा है लेकिन इस पर शासन प्रसाशन खामोश हैं इसके विपरीत सोशल डिस्टेंसींग को कायम करने के लिए सरकार ने सभी धार्मिक स्थलों को अगले आदेश तक बंद रखने का कहा है जब शराब दुकानो को खोला जा सकता है तो फिर धार्मिक स्थलों को क्यों नहीं?

हमें उम्मीद है कि शासन प्रसाशन जनता हित में धार्मिक स्थलों को नियमों के अनुसार खोलकर लोगों अपनी प्रार्थना करने का अधिकार जरुर देगी।