भारतीय कांग्रेस सेवा दल सदस्यता अभियान का शुभारंभ
कामठी: कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रिय अध्यक्ष लालजी भाई देसाई के आदेश एवं प्रदेश अध्यक्ष विलासराव आवताडे के निर्देश पर और कांग्रेस कमेटी प्रदेश महासचिव व जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष सुरेश भोयर की अध्यक्षता में अखिल भारतीय कांग्रेस सेवा दल सदस्यता अभियान का शुभारंभ शहर कांग्रेस सेवा दल की ओर से आज शनिवार को गांधी भवन में किया गया।
इस अवसर पर कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष कृष्णा यादव, नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष काशीनाथ प्रधान, प्रदेश युवक कांग्रेस के महासचिव नीरज लोणारे, कांग्रेस सेवादल के प्रदेश सहसचिव राजकुमार गेडाम , नागपुर सचिव अब्दुल सलाम अंसारी, जिला संगठक विष्णु चनाले प्रमुखता उपस्थित थे।
कार्यक्रम के सफलतार्थ काँग्रेस सेवादाल के शहर अध्यक्ष मोहम्मद सुलतान, मोहम्मद इरफान, मोहम्मद शफीक, मोहम्मद इमरान, शेख बशीर, शेख रशीद, मोहम्मद आसिफ, मकबूल अहमद, मोहम्मद इम्तियाज, विशाल वाघमारे, मोहम्मद इकराम, मोहम्मद मुस्ताक, नामोद जुड़ापे आदि पदाधिकारियों ने अपना योगदान देकर सहकार्य किया।