भारी बारिश के चलते मनपा आयुक्त, अधिकारियों ने किया बारिश की स्थिति का निरीक्षण

मनपा आयुक्त एवं प्रशासक राधाकृष्णन बी. ने बुधवार को अन्य अधिकारियों के साथ शहर के शंकर नगर, नरेंद्र नगर, पडोले चौक आदि मुख्य क्षेत्रों का निरीक्षण किया। मनपा आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को जल जमाव न होने पाए, यह सुनिश्चित करने और कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

मनपा आयुक्त सहित अपर आयुक्त राम जोशी, अधीक्षण अभियंता मनोज तालेवार, उपायुक्त (ठोस अपशिष्ट प्रबंधन) डॉ. गजेंद्र महल्ले, सहायक आयुक्त प्रकाश वराडे ने विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करते हुए स्थिति का जायज़ा लिया। इसके अलावा मनपा आयुक्त के निर्देशानुसार नियंत्रण कक्ष में प्राप्त शिकायतों के आधार पर मनपा के दमकल विभाग ने सेवा कार्य कर नागरिकों को राहत दिलाई।

बुधवार को पेड़ गिरने की शिकायत धरमपेठ ज़ोन के अंतर्गत जीपीओ चौक से राजा रानी चौक, हिसलॉप कॉलेज की निकटवर्ती सड़क और पुराना आर.बी.आई. रामदासपेठ कैनाल रोड से मिली है। संबंधित जोनल टीम को तुरंत रवाना किया गया और सड़क को साफ किया गया। लकड़गंज ज़ोन के मिल कैंसर अस्पताल से जलजमाव की शिकायत मिली थी। दमकल की गाड़ी से अस्पताल में जमा पानी को निकालने की कार्रवाई की गई।