नागपूर में पिछले 48 घंटो में 17 साल की 5 लड़कियां घर से भागी बढ़ रहा प्रमाण
नागपुर में नाबालिक लड़कियों का घर से भागने का प्रमाण बढ़ता ही जा रहा है, पिछले 48 घंटों में पांच 17 वर्षीय किशोरियां घर से भागने की जानकारी सामने आ रही है
प्राथमिक जानकारी के अनुसार प्रेम प्रकरण में यह पांचों किशोरियां घर से भागी है, माता-पिता द्वारा और सजग होकर टीनएजर लड़कियों पर ध्यान देने की जरूरत दिखाई दे रही है
पहली घटना कलमना से सामने आई,17 साल की किशोरी घर से बिना बताए भाग गई,52 वर्षीय पिता ने पोलीस स्टेशन में शिकायत दर्ज की
दूसरी घटना बजाज नगर से सामने आई है,17 साल की किशोरी कैफे जा रही कहकर निकली और फिर वापस नई आई,39 वर्षीय पिता ने पोलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराईदूसरी घटना बजाज नगर से सामने आई है,17 साल की किशोरी कैफे जा रही कहकर निकली और फिर वापस नई आई,39 वर्षीय पिता ने पोलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई
तिसरी घटना वाड़ी में घटी,17 वर्षीय किशोरी कॉलेज जा रही है कहकर घर से गई फिर वापस नहीं आई,28 वर्षीय भाई ने पोलीस में शिकायत दर्ज कराई