निर्भया के गुनाहगारों के लिए आज आखरी सूरज, शुक्रवार सुबह साढ़े 5 बजे होगी फांसी।

नई दिल्‍ली, 19 मार्च: लंबे समय के बाद निर्भया को इंसाफ मिलने जा रहा है। पटियाला हाउस कोर्ट ने साफ कर दिया है कि निर्भया के दोषियों के डेथ वारंट पर रोक नहीं लगाई जाएगी। इसके साथ ही यह साफ हो गया है कि निर्भया के चारों गुनहगारों को शुक्रवार सुबह साढ़े 5 बजे फांसी होगी। सुप्रीम कोर्ट ने आज ही निर्भया मामले के दोषी पवन गुप्ता की क्यूरेटिव पिटीशन और अक्षय की फैसले को चुनौति देने वाली याचिका को खारिज कर दिया।

सुप्रीम कोर्ट ने पवन गुप्‍ता की याचिका को खारिज करते हुए कहा, “हमने क्यूरेटिव पिटीशन और उससे जुड़े दस्तावेजों को देखा। हमारे विचार में मामले में इस अदालत द्वारा दिए गए निर्णय के मापदंडों के अनुसार कोई मामला नहीं बनता, इसलिए यह क्यूरेटिव पिटीशन खारिज की जाती है।” हाईकोर्ट ने बुधवार को एक दोषी मुकेश सिंह के आवेदन को खारिज कर दिया था, जिसमें उसने मुकदमे के आदेश को चुनौती देते हुए कहा था कि घटना के दिन 16 दिसंबर 2012 को वह दिल्ली में नहीं था।