भारत को शर्मसार करने वाली एक तस्वीर, लॉकडाउन में राशन के साथ बीजेपी की टोपी और गमछा देख भड़के लोग
देश में कोरोना वायरस को लेकर हालात बेहद नाजुक बने हुए हैं। इस वायरस की चपेट में 14 अप्रैल तक आने वालों की संख्या लगभग 10 हजार तक पहुंच गई है। वहीं कोरोना वायरस ने 300 से ज्यादा लोगों की जान भी ले ली है। कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन किया गया है। माना जा रहा है कि कोरोना से निपटने का यही एक तरीका है जिसे कड़ाई से फॉलो कराया जा रहा है।
तमाम लोगों पर लॉकडाउन के कारण दो वक्त की रोटी तक का संकट टूट पड़ा है। रोज कमाकर खाने वाले लोगों के काम-धंधे बंद पड़े हैं। इस कारण उनके खाने-पीने के भी लाले पड़ गए हैं। ऐसे में केंद्र औऱ राज्य सरकारों समेत तमाम लोग इनकी मदद को आगे आए हैं। कोई भूखा ना रहे इसके लिए उनके घरों तक राशन का जरूरी सामान पहुंचाया जा रहा है। जरूरतमंद लोगों की मदद की तमाम तस्वीरें भी सोशल मीडिया में सामने आई हैं। ऐसी ही एक तस्वीर है जो इन दिनों वायरल हो रही है।
यूपी के वाराणसी पीएम नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है। तस्वीर में दिख रहा है कि एक बुजुर्ग महिला के हाथ में राशन की थैली है जिसपर मोदी किट लिखा हुआ है। पैकेट पर पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर भी छपी हुई है। इसके साथ ही महिला के सिर पर बीजेपी की टोपी औऱ गले में बीजेपी का गमछा भी पड़ा हुआ है। इस तस्वीर पर लोगों की नाराजगी देखने को मिल रही है।