अमीश देवगन के खिलाफ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अल्पसंख्यक विभाग की ओर से एफ़आईआर दर्ज।

वरिष्ठ पत्रकार अर्णब गोस्वामी के बाद अब न्यूज़ 18 के एंकर अमिश देवगन के मुंबई के जुनी कामठी ओर न्यू कामठी पुलिस स्टेशन में एफ़आईआर दर्ज़ कराई गई है। आमिश के खिलाफ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अल्पसंख्यक विभाग शोएब असद ओर उनके कार्यकर्ताओं ने मिल कर एफ़आईआर कराई है। उन्होने अमिश पर 16 जून को प्रसारित होने वाले उनके शो पर संत ख्वाजा मोनुद्दीन चिश्ती पर अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया है।

At old police station Kamptee

शोएब असद ओर तनवीर शोहरत (अध्यक्ष कामठी) ने अमिश के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज़ कराते हुए कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। NGP न्यूज से बातचीत के दाओरण उन्हों ने बताया के “व्यक्तिगत रूप से न्यूज़ 18 के एंकर अमीश देवगन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए कामठी के दोनों पुलिस स्टेशन गया था। अमीश देवगन विश्व प्रसिद्ध संत हज़रत ग़रीब नवाज़ के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी को कर आसानी से बच कर नहीं निकाल सकते हैं।”

यह निवेदन देते समय तनवीर शोहरत (अध्यक्ष कामठी), मो दानिश (उपाध्यक्ष), दाऊद खान (उपाध्यक्ष), अतहर भाई (उपाध्यक्ष), सूलेमान खान (माजी यूवक उपाध्यक्ष), व राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी समस्त कार्यकरता उपस्थित थे।

Published
Categorized as Crime