कामठी में फुटबॉल स्टेडियम निर्माण की प्रफुल्ल पटेल से मांग।
सौमित्र नंदी, कामठी : शहर में फुटबॉल स्टेडियम निर्माण की मांग राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के शहर अध्यक्ष अरशद विद्रोही ( अत्तरवाले ) ने आल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल से जिला अध्यक्ष शिवराज बाबा गुजर द्वारा मौदा में आयोजित उनके जन्मदिन कार्यक्रम में स्वागत के समय की गई है।
विद्रोही ने कहा कि शहर में हर वर्ष बड़ा खेल का आयोजन होता है। स्टेडियम के नहीं रहने से खिलाड़ियों को परेशानी होती है। स्टेडियम की कमी यहां खिलाड़ियों से लेकर दर्शकों के बीच महसूस की जाती रही है।
इस अवसर पर सचिव सलीम खान , कार्यध्यक्ष सुरेश अढाउ गुरुजी , तालिब हुसैन , दिलीप भाऊ , रामलाल , जफ़र हैदरी , कुन्दन मेश्राम , प्यारे सहाब , जलीस अंसारी , निसात अख्तर आदि प्रमुखता से उपस्थित थे ।