हशमती टीम के नाम हुआ IMPCL 2020 का खिताब
नागपुर कच्ची विसा ग्राउंड लकड़गंज में चल रहे इंडियन मुस्लिम क्रिकेट प्रीमियर लीग ( IMPCL ) टूर्नामेंट का फाइनल सोमवार 16 मार्च 2020 को खेला गया फाइनल मुकाबला हशमती और इटारसी के बीच हुआ ,हाशमती ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया मैच 10 ओवर का था हस्मती ने पहले बल्लेबाजी कर 100 रन का टारगेट इटारसी के सामने खड़ा किया इटारसी की 23रन से हार हुई और हाश्मती ने खिताब अपने नाम किया,इस मौके पर पूर्व नागपुर विधायक कृष्णा खोपडे, नागपुर शहर यूवा कॉग्रेस उपाध्यक्ष वसीम खान, पार्षद बलिया बोरकर,समाज सेवी फैसल रागूनवला, बिल्डर ज़ाकिर खान व इमरान के हाथो हाशमती टीम को पहला इनाम 1लाख का चेक व ट्राफी दी , इटारसी टीम को दूसरा इनाम 51हजार व ट्राफी दी गई सभी प्लयेर को एक एक जोड़ी जूते भी दिए गए, मेंन ऑफ द सीरीज व मेंन आफ द मैच भी दिया।
इस मौके पर मुख्य तौर पर लकड़गंज पी. आई हिरवे साहब, इरशाद अली,आरिफ नगानी , शोएब रागूंवला, समीर सिद्दीक़ी,शोएल हाजी, सज्जु भाई ,तबरेज अली, नावेद अथर, शोभी हाजी,इरफान, शब्बीर, इमरान, मोहम्मद वसीम, आबिद भाई, बिलाल, शोएब ,नीलेश , मदनी, व आदि उपस्थित थे।